हम सेंट इग्नाटियस हाई स्कूल, गुमला के शिक्षक, हम खुद को प्रतिबद्ध करते हैं कि विश्वास और मेल-मिलाप की सेवा से, न्याय का प्रचार और युवाओं को सक्षम एवं प्रतिबद्धता बनाने के लिए अपने कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय के सहयोग और साझेदारी तथा अन्य शिक्षकों के साथ आशा से भरे युवाओं के भविष्य निर्माण में और समाज में परिवर्तन लाने का ।
अपने दृष्टिकोण को हासिल करने हेतु, हमारा मिशन दूसरों के लिए युवाओं का साथ देना और उन्हें तैयार करना है, उनकी अकादमिक उत्कृष्टता और अच्छे चरित्र का निर्माण, निस्वार्थ सेवा और नेतृत्व गुणों की भावना जगाना, जो हमारे घर की देखभाल में सहयोग करने और एक न्यायपूर्ण और मानवीय समाज एवं भविष्य का निर्माण करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करेंगे ।
संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय, गुमला की स्थापना १९३४ ई. में येसु समाजी फादरों के द्वारा की गई है। यह येसु समाज, धार्मिक संघ द्वारा स्थापित एवं संचालित और राज्य सरकार द्वारा प्रस्वीकृति प्राप्त एवं धार्मिक अल्पसंख्यक घोषित विद्यालय है। यह विद्यालय अपना अल्पसंख्यक स्वरुप बरकरार रखते हुए भी राज्य सरकार द्वारा निर्मित नियमों का पालन करता है। ईसाई धार्मिक अल्पसंख्यक विद्यालय होने के कारण ईसा मसीह की शिक्षा एवं ईसाई धार्मिक सिधांतों, नीतियों का पालन करना इसकी प्राथमिकता है।
येसु समाज धर्म संघ की स्थापना १५४० ई. में संत इग्नासियुस लोयोला के द्वारा की गई थी, जिसने येसु के प्रेम से प्रेरित होकर और उनकी स्रेट्ठ्तर सेवा के लिए दुनियावी मान-सम्मान का परित्याग किया। इस क्रम में संत इग्नासियुस की aआध्यात्मिकता, उनका सविधान, व्यक्क्ति और दुनिया को देखने की दृष्टी एवं सोच से प्रभावित होकर और उन्हें आत्मसात कर प्रत्येक येसु समाजी भी दूसरा ख्रीस्त बनना चाहता है, और अपनी शिक्षा द्वारा व्यक्क्ति को व्यक्क्ति से, व्यक्क्ति को ईश्वर से और व्यक्क्ति को प्रकृति से जोड़कर एक नये व्यक्क्ति एवं नये समाज क निर्माण करना चाहता है।
संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय, गुमला ने इस क्षेत्र का न केवल शैक्षिक विकास में अपनी भूमिका अदा की है, अपितु सांस्कृतिक, आर्थिक एवं राजनितिक विकास में भी अपनी विशिस्ट छाप छोड़ी है। खेलकूद एवं सहशैक्षणिक कार्यकर्मों में अपनी उपलब्धियों के लिए यह विद्यालय पुरे भारतवर्ष में जाना जाता है।
संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय, गुमला में कक्षा ६ से १० तक तथा संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज, गुमला के नाम पर १२वी तक तीन संकायों में पढाई होती है। छात्र / छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए स्वस्थ्य वातावरण एवं तमाम संसाधन उपलब्ध है। संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज, गुमला मानव संसाधन विकास विभाग, झारखण्ड सरकार के पत्रांक ११/प.१-२०/२०१०/३००० दिनांक २८/११/२०१३ के आलोक में झारखंड अधिविद्य परिषद राँची के पत्रांक श्र ब/१३६/१४ दिनांक २६/०२/२०१४ द्वारा स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त है।
संविधान में प्रावधान भावना के अनुसार हमारे विद्यालय में ईसाई विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाती है ताकि ईसाई समुदाय के सांस्कृतिक हितों की रक्षा एवं संवर्धन हो सके। साथ ही यह अपने दरवाजे को हर मजहब और हर वर्ग के छात्रों के लिए खुला रखता है। विद्यालय की शिक्षा से लाभांवित होकर ईश्वर, पडोसी, समाज तथा देश के प्रति अपना कर्तव्य पहचानना सीखें।
स्थानीय पिछड़े, गरीब मूल निवासियों को शिक्षा के प्रति जागरूक तथा शिक्षित करना इसका मूल उद्देश्य है।
विद्यालय आदर्श - हमारी ज्योति जलती रहे।
Students (Class 6-10)
Students (Class 11-12)
Play Grounds
Staff